अशोकनगर। हितेन्द्र बुधौलिया।
पहली तारीख को इस शहर के लोग अच्छा काम करते है, तिरंगे के सम्मान मे। अशोकनगर| बीते माह की एक तारीख से हर महीने के पहली तारीख को शुरू हुए सामूहिक राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के आयोजन में आज भी शहर के सैकड़ों लोग जुटे एवं 100 फीट ऊंचे तिरंगे के नीचे सभी ने राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान गाय। यह आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे आम लोगो के साथ स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने भी भाग लिया।
करीब 2 माह पहले अशोकनगर के रेलवे स्टेशन परिसर में भोपाल के बाद प्रदेश का दूसरा 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया गया था। शहर को मिली सौगात के स्वागत एवं नागरिकों में देशभक्ति के जज्बे को बनाये रखने के लिये शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान पछार क्लब ने एक अभिनव पहल शुरू की थी। प्रत्येक माह की 1 तारीख को नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन शुरू किया था। नागरिकों में राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति को जागृत करने के लिए पछार क्लब शुरू की गई यह मुहिम लोगो को खूब पसंद आई।आज 1 मार्च को जब दूसरी बार सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन हुआ तो स्वत ही लोग इसमे शामिल होने के लिये सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन पहुँचे।
पछार क्लब के सदस्य एवं अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि 2 माह पहले रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है।जिसे लेकर यहां के लोगो मे राष्टीय भावनाएं जाग्रत हुई है।इसलिय पछार क्लब ने निर्णय लिया है कि हर माह की पहली तारीख को सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आज भी देश के नागरिकों के लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले है और यह हमारे लिए सुखद बात है कि100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज इस शहर में लगाया गया है ।इसी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में पूरा शहर 1 तारीख को इसके नीचे जुटने का प्रयास कर रहा है ।उन्होंने आगे के आयोजनों के लिए लोगों से आह्वान किया है कि हर माह की 1 तारीख को सुबह 8 बजे कुछ समय देश के लिए समर्पित करें एवं राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के गायन के कार्यक्रम में भाग ले।