ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें Video

Published on -
mahakal

Mahakal Savari : सावन के पहले सोमवार पर आज शाम 4:00 बजे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirling) से दूल्हे की तरह सज सवरकर महाकाल बाबा (Mahakal Mandir) नगर भ्रमण के लिए निकल चुके हैं। उनकी सवारी देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। शाही ठाठ बाट के साथ महाकाल बाबा भक्तों के बीच पहुंचे। जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

mahakal

 

आपको बता दें चांदी की पालकी में सवार होकर भगवान महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले हैं। उनकी इस सवारी में कलेक्टर आशीष सिंह भी शामिल हुए। परंपरा के मुताबिक उन्होंने सभा मंडप में भगवान का पूजन किया, उसके बाद बाबा नगर भ्रमण के लिए निकले।

Mahamrityunjay Mantra का जाप करते वक्त इन नियमों का रखें ध्यान, रोगों से मिलेगी मुक्ति

ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें Video ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें Video

भगवान की सवारी निकलने से पहले मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल द्वारा भोलेनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद शिप्रा के तट पर उनकी सवारी ले जाई गई। जानकारी के मुताबिक आज सावन के पहले सोमवार में उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, यहां दर्शन करने के लिए हजारों भक्त आए हैं।

अभी सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट जाएगी। यहां भगवान की पूजा होगी और उनका जलाभिषेक किया जाएगा। उसके बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिकचौक, जगदीश मंदिर, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर जाएगी। यहां गोपाल मंदिर में बाबा का पूजन होगा उसके बाद सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए शाम पुन: महाकाल मंदिर लौटेगी।

ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें Video ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल की पहली सवारी, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें Video


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News