Balaghat Murder News : बालाघाट जिले की चांगोटोला थाना अंतर्गत ग्राम पाटादेही में पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी। पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन घाट दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चांगोटोला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर परिजनों के बयान दर्ज किये है।
यह है पूरी घटना
घटना 12 मार्च की सुबह लगभग 6 बजे की है, जब घरेलू विवाद में ससुराल में पति राजकुमार ने पत्नी अनीता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी रंजीत सिंह रघुवंशी हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि राजकुमार शराब पीने का आदि है, कोटा निवासी राजकुमार वरकड़े का ससुराल पाटादेही का है। जो पत्नी के साथ ससुराल आया था और 12 मार्च की सुबह राजकुमार ने पत्नी अनिता के साथ घरेलु विवाद के चलते पहले हाथो से मारपीट की। जिसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने घर के अंदर ही घर में रखी कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर दे मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जानकारी में पता चला है कि गांव में लोगों के पास वाहन होने के बावजूद लोगों ने महिला को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने किसी ने वाहन नहीं दिया। जिसके काफी देर बाद थाना प्रभारी द्वारा एक वाहन वाले से सहयोग मांगा और महिला के शव को पीएम के लिए लामता भिजवाया। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी पति राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। वहीं पुलिस हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट