बालाघाट, सुनील कोरे। एक बार फिर राष्ट्रीय कान्हा उद्यान के आसपास नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास पुलिस मुखबिरी के शक में वन सुरक्षा श्रमिक मालखेड़ी निवासी सुखदेव की हत्या कर, करवाया है। जिसकी गूँज जिले तक सुनाई दी है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय कान्हा उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में मालखेेड़ी निवासी सुखदेव की हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: बैगन से नफरत करने वाले इसके अमेजिंग गुण जानकर करने लगेंगे प्यार
जिसे नक्सलियों ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का मुखबिर बताते हुए, छोड़े गये पर्चे में उन लोगों ने 6 नवंबर 2020 को मालखेड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की मुखबिरी करने की बात कही है। नक्सलियों ने बताया कि इसके लिए सुखदेव को 2 लाख रूपये मिले है। पुलिस मुखबिरी के शक में सुखदेव की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने यहां पर्चे भी छोड़े है। जिसमें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कान्हा-भोरमदेव डिविजन कमेटी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी, खटिया मोचा एरिया कमेटी के नाम से पर्चे मिले है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 23 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
वहीं कान्हा-भोरमदेव डिविजन कमेटी के नाम से मिले मिले लाल रंग के एक पर्चे में नक्सलियों ने कान्हा पार्क के 6 रेंज के रेंजरोें से माओवादी पार्टी ने मुक्की रेंज, भैंसानघाट रेंज, कान्हा रेंज, किसली रेंज, सरी रेंज और मोतीनाला (फेन) रेंज के रेंजर से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने रेंज के वनरक्षकों और श्रमिकों का मान-सम्मान करें। मोबाईल से जीपीएस सिस्टम से गश्त को बंद करें, श्रमिकों को मजदूरी समय पर दें, माओवादियों को मदद के नाम से काटे जाने वाले वेतन कटौती को बंद करें।
यह भी पढ़ें – Morena News: देशी शराब ठेके पर एक युवक की हुई हत्या,फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची
जिस रेंज में ज्यादा पुलिस सर्चिंग होगी, उस रेंज के रेंजर पर कार्यवाही की जायेगी। रेंज की छोटी-छोटी समस्या को अपने स्तर पर सुलझाएं। नाको में दवाई और पानी की व्यवस्था करें, श्रमिकों को परिवार से मिलने की छुट्टी दी जाए। वनरक्षक और श्रमिक मिलजुलकर कार्य करें, जो गलत काम करेगा उसे सजा जरूर मिलेगी। हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटना के बाद पुलिस की चहलकदमी बढ़ गई है, विगत काफी समय के बाद पुलिस ने एक बार फिर राष्ट्रीय कान्हा उद्यान में अपनी मौजूदगी का अहसास कराकर, यह जता दिया है कि वह कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। जिसने बालाघाट पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: शहरी क्षेत्र से डेयरी हटाने में नाकाम साबित हुआ जिला प्रशासन, एनजीटी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
गौरतलब है कि 6 नवंबर 2020 की रात मालखेड़ी में बालाघाट पुलिस के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बालाघाट पुलिस ने मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली खटिया मोर्चा दलम के विस्तार प्लाटून नंबर 2 की ईनामी महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला अंतर्गत पश्चिम बस्तर निवासी 25 वर्षीय शारदा उर्फ पुज्जे को मुठभेड़ में मार गिराया था। जिस पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बालाघाट, कवर्धा और राजनांदगांव में जिले में हत्या, हत्या का प्रयास और नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने के कुल 18 गंभीर अपराध दर्ज थे।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: होली पर मीठा खा-खा कर बढ़ गया है शुगर, तो जानिए अब क्या करें और क्या ना करें
जिस पर मध्यप्रदेश शासन ने 3 लाख और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 17 सितंबर 2020 को 8 लाख के नक्सली बादल उर्फ कोसा को जीवित पकड़ने के बाद एक डेढ़ महिने में ईनामी महिला नक्सली को मार गिराने में दूसरी बड़ी सफलता मिली है। बालाघाट पुलिस ने महिला नक्सली शव के पास से पुलिस ने 12 बोर की एक रायफल, राशन सामग्री, जूते-चप्पल, कारतूस के खाली खोखे और अन्य सामग्री बरामद की थी।