MP : धरम ज्वेलर्स के यहां आयकर का छापा, लाखों की संपत्ति जब्त

Published on -
Dharam-Jewelers-raises-income-tax

बालाघाट।

मध्यप्रदेश के बालाघाट के प्रमुख सराफा प्रतिष्ठान धरम ज्वेलर्स पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। इसमें टीम को 2 किलो सोना, 3 किलो चांदी एवं 10.20 लाख रुपए नकद मिले हैं।आयकर अधिकारियों ने इस जांच में जब्त की गई ज्वेलरी और नकदी के संबंध में दस्तावेज की जांच की बात कही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

        जानकारी के मुताबिक, बीती रात कोतवाली पुलिस ने धरम ज्वेलर्स के मालिक अनिल काकरिया के मुनीम अमरदीप शर्मा से रेलवे स्टेशन मार्ग से 10 लाख 20 हजार 420 रुपये नगद और 2 किलो 121 ग्राम सोने के साथ 3 किलो 22 ग्राम चांदी बरामद की थी। सोने-चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 64 लाख रुपए आंकी गई है। इस तरह 75 लाख रुपए के जेवरात और नकदी बरामद की गई। कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया था। विभाग ने दस्तावेजों के आधार पर जांच की बात कही है। आशंका जताई जा रही है कि आय से अधिक संपत्ति के साथ-साथ अनिल कांकरिया अवैध रूप से सोने-चांदी की खरीद-बिक्री में भी शामिल हो सकते हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News