नक्सली संगठन भाकपा ने की झामसिंह की मौत की निंदा

बालाघाट, सुनील कोरे| 6 सितंबर को गढ़ी थाना क्षेत्र के बासपहरा जंगल में कथित नक्सली मुठभेड़ (Naxali Encounter) में मारे गये छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के कबिरधाम जिले के बालसमुंद निवासी झामसिंह धुर्वे की मौत को लेकर जहां पूरा आदिवासी समाज आंदोलित है वहीं अब उसकी मौत पर सवाल खड़े करते हुए नक्सली संगठन भाकपा ने भी घटना को निंदनीय बताया है।

नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा गढ़ी और मलाजखंड के जंगलो में फेंके गये पर्चे में 6 सितंबर को कथित नक्सली मुठभेड़ में मारे गये छत्तीसगढ़ के कबिरधाम जिले के बालसमुंद निवासी झामसिंह धुर्वे की मौत की घटना की निंदा की है, नक्सली संगठन माओवादी ने पर्चे में कहा कि गढ़ी थानेदार द्वारा झामसिंह को नक्सली समझकर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई, जिसे छिपाने के लिए पुलिस इसे नक्सली मुठभेड़ बता रही है, जिसकी भाकपा घोर निंदा करती है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News