बालाघाट, सुनील कोरे। जिले में रोजाना ही कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। हालांकि यह राहत की खबर है कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा है, लेकिन बढ़ते मरीजो की संख्या ने लोगो को चिंतित कर दिया है। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या में कोरोना से बचाव को लेकर सावधानियों का पालन करने में लापरवाही भी एक प्रमुख कारक है। दीपावली में बाजारों में बड़ी भीड़ में सावधानियां के पालन में बरती गई कोताही के कारण पर्व के बाद मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है।
22 नवंबर को जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2500 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2383 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 91 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 04 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 22 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Read More: A Suitable Boy : Netflix पर सरकार का शिकंजा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुलाई बैठक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 22 नवंबर को बालाघाट जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में लालबर्रा तहसील के ग्राम कटंगटोला का 39 वर्षीय पुरूष, छिंदलई का 34 वर्षीय पुरूष, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के भटेरा चौकी की 32 वर्षीय महिला, दिनदयाल पुरम की 28 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-26 प्रेमनगर की 40 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर-16 सांई मंदिर के पास का 46 वर्षीय पुरूष, यातायात थाना बालाघाट का 51 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-08 देवी चौक का 60 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-05 सरेखा का 31 वर्षीय पुरूष, भरवेली का 57 वर्षीय पुरूष, ग्राम नेवरगांव की 34 वर्षीय महिला, लांजी तहसील के ग्राम बड़गांव की 55 वर्षीय पुरूष, भिमोड़ी की 65 वर्षीय महिला, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-03 की 52 वर्षीय महिला शामिल है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है। कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर एवं लांजी में 575 बेड एवं आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है। 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे की स्थिति में कोविड केयर सेंटर के 575 में से 45 बेड मरीजों से भरे हैं। आक्सीजन युक्त आई सी यू बेड पर 01 मरीज भर्ती हैं। 72 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है। कोरोना पाजेटिव 879 मरीजों को आरोग्य कसायम काढ़ा दिया जा रहा है। कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 44 हजार 923 सेंपल भेजे जा चुके है। इनमें से 41 हजार 189 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।