इस जिले में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मिले 15 पॉजिटिव, 2500 पहुंचा आंकड़ा 

सिंगरौली कलेक्टर

बालाघाट, सुनील कोरे। जिले में रोजाना ही कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। हालांकि यह राहत की खबर है कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा है, लेकिन बढ़ते मरीजो की संख्या ने लोगो को चिंतित कर दिया है। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या में कोरोना से बचाव को लेकर सावधानियों का पालन करने में लापरवाही भी एक प्रमुख कारक है। दीपावली में बाजारों में बड़ी भीड़ में सावधानियां के पालन में बरती गई कोताही के कारण पर्व के बाद मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है।

22 नवंबर को जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2500 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2383 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 91 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 04 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 22 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi