बड़वानी, मनीष गुप्ता । पलसूद में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और लगभग 50 हजार रूपये कीमत के अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।
पिछले कई दिनों से कस्बा पलसूद एवं आस-पास के क्षेत्र में अवैध हथियार खरीद फरोख्त होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने मामले को गम्भीरता से लिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देशन एवं एसडीओपी राजपुर दिवाकरसिंग बघेल एवं थाना प्रभारी रंजना गोखले के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उण्डी खोदरी पलसूद में अवैध हथियारों की खेप आने वाले है। इसके बाद कार्रवाई करने पर चार व्यक्ति एक कार के पास संदिग्ध स्थिति में खड़े मिले। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने हथियारों के कारोबार में लिप्त होना स्वीकार किया। ले लोग उण्डीखोदरी के तौपसिंह व कोकसिंह से 5 पिस्टल 50 हजार रूपये में खरीदने आए थे। आरोपियों की निशादेही पर ग्राम रेवज्या में तुकाराम के खेत के पास मेढ़ से 5 देशी पिस्टल जब्त की गई है। यह पूरा गिरोह मोबाइल से अवैध हथियार बेचने वालों से संपर्क कर हथियारों की खरीद फरोक्त करता था।