बड़वाह पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 720 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Published on -

खरगोन, बाबुलाल सारंग। प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत बड़वाह (Badwah) थाना प्रभारी द्वारा एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिससे अवैध धंधे करने वालो पर पुलिस का खोफ साफ़ नजर आ रहा है। इसी के चलते बड़वाह पुलिस ने 720 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब (Illegal liquor) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें….छतरपुर में कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त, कलेक्टर और एसपी उतरे सड़कों पर

बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक कार में अवैध शराब भरकर खण्डवा (Khandwa) तरफ से इंदौर (Indore) की ओर ले जाई जा रही है। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बड़वाह पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीम को तत्काल मुखबीर द्वारा बताये स्थान दादा दरबार अस्पताल के पास कड़ी कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक मौका देख कर वहां से भाग निकला, पर रास्तों की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण वह पकड़ा गया। पुलिस ने अस्पताल के पास घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने गाड़ी क्रमांक RJ17UA1392 के साथ करीब 80 पेटी देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2,79,000 जब्त की है। वहीं आरोपी मुकेश सूर्यवंशी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी बड़वाह संजय द्विवेदी, उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे, आर. अजय बैस, आर. कपिल मीणा, आर. सचिन, आऱ. संदीप विश्वकर्मा, आऱ. दिलीप पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें….लोकायुक्त की कार्रवाई, पशुपालन विभाग के बाबू 6500 रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News