बड़वानी में आयकर विभाग का बड़ा छापा, टीम ने 6 स्थानों पर दी दबिश, मचा हड़कंप

Published on -

भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने एमपी के कई प्रतिष्ठनों पर छापे की कार्रवाई की। टीम ने शाजापुर दो व्यापारियों, रतलाम में 4 फर्म और बड़वानी में  6 अलग-अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि टीम को इन संस्थानों के खिलाफ बड़ी कर चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बादयह दबिश दी गई है। टीम अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। कार्रवाई के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार आज शुक्रवार दोपहर को मालवा-निमाड़ अंचल में आयकर विभाग की टीम ने कई प्रतिष्ठनों पर छापे की कार्रवाई की।  संयुक्त टीम ने बड़वानी जिले में छह स्थानों पर दबिश दी। टीम ने बड़वानी के अलावा, अंजड़, राजुपर और ओझर में कार्रवाई की। बड़वानी में साईं सुपर बाजार, साईंबाबा जीवनधारा हॉस्पिटल, उत्कर्ष सोनोग्राफी, अंजड़ और राजपुर में भारत मशनरी, ओझर में महेंद्र भेरूलाल अनाज व्यवसायी के यहां आयकर विभाग की टीम पहुंची।यह कार्रवाई इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और सेंधवा की टीम ने संयुक्त रुप से की है।आयकर सर्वे की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके अलावा ओझर में अनाज व्यवसायी महेंद्र भेरूलाल के यहां भी दबिश दी। मिली जानकारी अनुसार टीम को यहां से कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। टीम अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News