दिवाली से पहले नारकोटिक्स विभाग ने अफीम किसानों को दिया तोहफा, वितरित किए लाइसेंस

Diksha Bhanupriy
Published on -

नीमच, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार द्वारा 29 सितंबर को घोषित की गई अफीम नीति (Opium Policy) के बाद अब किसानों को लाइसेंस वितरण शुरू कर दिया गया है। इससे किसानों को तो लाभ मिलेगा ही इसके अलावा अफीम की खेती करने वाले किसानों में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी।

केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय की ओर से नीमच, जावद और मनासा में अफीम किसानों को लाइसेंस वितरित किया जाना है। अफीम नीति के मुताबिक इस बार सीपीएस और चीरा लगने वाले दो पद्धति के लाइसेंस वितरित किए जा रहे हैं। तीसरे विकासखंड में 700 किसानों को अफीम के लाइसेंस मिल चुके हैं और अभी भी वितरण जारी है।

अफीम के लाइसेंस मिलने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। नारकोटिक्स विभाग ने किसानों को 10-10 आरी के पट्टे दिए हैं और जिन किसानों के पास अफीम उत्पादन की मात्रा 4.2 से कम है, उन्हें सीपीएस पद्धति के लाइसेंस दिए गए हैं। बता दें कि अफीम किसानों के लिए उनकी खेती बच्चों से भी बढ़कर होती है और इससे उन्हें समाज में सम्मानित दर्जा भी प्राप्त होता है।

Must Read- Bhopal : Google मैनेजर को बनाया बंधक, शादी करवाने के बाद मांग रहे 40 लाख

अफीम नीति 2022-23 की बात करें तो इसके तहत किसान 2 से ज्यादा भूखंडों पर खेती नहीं कर सकते हैं। पात्र किसानों को 10-10 आरी के पट्टे मुहैया कराए जाएंगे। अगर व्यक्ति चाहे तो दूसरे की भूमि पट्टे पर लेकर लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। 2019, 2020, 2021, 2022 के दौरान जिन किसानों ने फसल की जुताई की है वह 2023-24 के लिए पात्र नहीं है। 1999 से लेकर 2021 तक जिन किसानों ने 6% से ज्यादा मॉर्फिन उपलब्ध करवाई है उन्हें भी पट्टे मिलेंगे। इस बार दो पद्धति के लाइसेंस दिए गए हैं जिसके मुताबिक सीपीएस पद्धति में जो किसान 3 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से ज्यादा और 4.2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से नीचे मार्फिन देते हैं उन्हें दस-दस आरी के पट्टे मिलेंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News