बैतूल, वाजिद खान। जिला चिकित्सालय में एक नई पहल की गई है जिसके तहत भारत सरकार की योजना ‘मेरा अस्पताल’ में जिले का एक अच्छा प्रभाव जाए, इस बात को ध्यान में रखकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा माइक सेट लगाकर सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये माइक सेट से अस्पताल से संबंधित योजनाओं की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और अस्पताल को व्यवस्थित बनाने हेतु लोगों से अपील की जा रही है।
इस दौरान अस्पताल द्वारा वार्ड से संबंधित सारी जानकारी जैसे ड्यूटी डॉक्टर की जानकारी, सबंधित स्टाफ की जानकारी मरीजों को मिल जाए जिससे आपात समय मे उन्हें भटकना न पड़े, मुहैया कराई जा रही है। अस्पताल द्वारा मरीजों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए ये सराहनीय कदम उठाया जा रहा ताकि जब मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जाएं तो उनके मन मे अस्पताल की एक स्वच्छ छवि बन सके।