लॉक डाऊन में पेट की भूख ने बनाया चोर, पुलिस ने धरा

बैतूल| वाजिद खान| लॉक डाऊन के दौरान इंसान को पेट की भूख चोर भी बना सकती है, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल में सामने आया है। यहां लाकडाउन के चलते बेरोजगारी से जूझ रहे युवक ने पेट की आग से हारकर चोरी का रास्ता चुन लिया| लेकिन उसकी यह पहली चोरी भी उसके नौसिखिए पन के कारण पकड़ी गई और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

पकड़े गए युवक पिंटू ने मांझी नगर में एक मकान का ताला तोड़कर गैस चूल्हा सिलेंडर, टीवी और खाने का अनाज चोरी लिया ।जिसकी मकान मालिक ने बैतूल गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया| पकड़े गए आरोपी पिंटू नागले के।मुताबिक लॉकडाऊन के चलते उसे कंही काम नही मिला और वह दो वक्त के खाने को मजबूर हो गया था।  उसे राशन दुकान से अनाज तो मिल गया लेकिन खाना बनाने के लिए जरूरी सामान कहाँ से लाता । बस यही सोचकर उसने अपनी जिंदगी की पहली चोरी कर यह कलंक अपने माथे पर लगा लिया। गंज पुलिस ने बताया कि  माझी नगर में रहने वाले अरविंद अमरुते अपने मकान में ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थे इसी बीच उनके घर मे चोरी हो गई जिसमें चोर ने खाना बनाने का सामान  टीवी, गैस सिलेंडर पानी की मोटर  चोरी कर ले गया  था शिकायत के बाद 24 घण्टे में पुलिस ने चोर को सामान  सहित गिरफ्तार कर लिया है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News