बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। देश भर से आ रहे महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों ने उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। उत्तरप्रदेश और राज्यस्थान से आए मामलों के बीच मध्यप्रदेश से भी आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले आ रहे है। इसी कड़ी में आज बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के गांव से एक युवती से साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें खेत में काम कर रही एक लड़की का दबंगों द्वारा पहले तो अपहरण कर प्रयास किया गया, जिसके खिलाफ जब पीड़िता ने हल्ला मचाया तो उसकी मां उससे बचाने के लिए आई, जिसके बाद दबंगों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया, जिसके चलते दोनों घायल हो गई और आरोपी मौका देख फरार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही घयलों के परिजन मौके पर पहुंचे और तुंरत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दोनो का फिलहाल इलाज जारी है। वहीं पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता ने पुलिस को मामले के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो खेत में काम कर रही थी तो उसी दौरान गांव के चार दंबग आए और उसके साथ जबरदस्ती कर उसे उठा कर ले जाने का प्रयास करने लगे, जिस पर वो चिल्लाई तो उसकी अवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची। पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने लाठियों ने उसकी मां की पिटाई शुरु कर दी, जिसके चलते उसकी मां का पैर टूट गया है। वहीं पूरे मामले पर घोडाडोंगरी पुलिस चौकी के एसएआई ने बताया कि गांव में लोगों ने मां और बेटी के साथ मारपीट की हैं। मामले को दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।