Mahindra New Electric SUV: महिंद्रा ने मार्केट में अपनी दो नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। जिनके नाम “BE 6e और XEV 9e” हैं। दोनों एसयूवी कंपनी ने नए INGLO EV प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। मार्केट में यह टाटा समेत कई कंपनियों को टक्कर दे सकती है। डोनी एसयूवी 3 वेरिएन्ट में उपलब्ध होंगी। हालांकि फिलहाल पैक 1 मॉडल की कीमत घोषित हुई है।
एसयूवी जनवरी से मार्केट में उपलब्ध हो सकती है। फरवरी 2025 में इनकी डिलीवरी शुरू होने की संभावना है। बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। ग्राहक ऑनलाइन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर कार बुकिंग कर पाएंगे। एसयूवी नए लोगों और कई खास फीचर्स के साथ आती है।
Mahindra BE 6e के बारे में
यह महिंद्रा की पहली कॉम्पैक्ट बीईवी है। इसकी शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह एक कूप एसयूवी है, जो 20 इंच व्हील, रियर एलईडी लाइट बार और 45 लीटर फ्रंक के साथ आती है। लंबाई 4371mm और ग्राउन्ड क्लियरेन्स 207mm है। कार में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। यह अधिकतम 500 किमी रेंज ऑफर कर सकती है। 288bhp पावरट्रेन और 380Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 0-100kmph में 6.7 सेकंड की रफ्तार पकड़ सकती है। 20-80% चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है। एसयूवी में मल्टी-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मॉडल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाईएंड इंफोन्टेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, पैनोरैमिक सनरुफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra XEV 9e से जुड़े खास बातें
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नया फ्रंट और रियर बंपर मिलता है। “L” आकार का एलईडी DRLs, फेशिया पर एलईडी लाइट बार, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, एलईडी टेललाइट और नए अलॉय व्हील्स सेट मिलते हैं। यह डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS के साथ आती है। 3 स्क्रीन सेटअप डैशबोर्ड में मिलता है। इसमें ऑटो पार्क फ़ंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, Harman Kardon 16 स्पीक्स म्यूजिक सिस्टम, गियर केवल, 65W यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पॉर्ट्स, कैबिन प्री-बुकिंग फ़ंक्शन और शेड्यूल चार्जिंग फ़ंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी को 59kWh बैटरी पैक और 228bhp पावर जनरेट करने वाले मोटर से लैस किया गया है। सिंगल फुल चार्ज में यह 656 किमी तक चल सकती है। 6.8 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।