बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश मैं बैतूल के बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के सापना जलाशय में घूमने आए युवक युवती में से युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवती का पैर फिसल गया था जिसे बचाने युवक पानी मे गया था जो डूब गया। घटना करीब एक बजे की है। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस घटना स्थल पर पंहुची। युवक के शव को पुलिस और गोताखोर ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
यह भी पढ़े.. राज्य शासन ने डॉ श्रीकान्त वी.पाटिल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी
जानकारी के मुताबिक मुलताई के मंगोनाकला निवासी 22 वर्षीय शुभम और युवती सापना जलाशय घूमने आये थे। युवती ने पुलिस को बताया कि डेम के किनारे घूमते समय उसका पैर फिसल गया था तो वह पानी मे गिर गई और उसे बचाने के लिए शुभम पानी मे गया था और वह डूब गया जो कि बाहर नही निकल पाया। बैतूल बाजार थाने के जगदीश रैकवार ने बताया कि युवती ने हंड्रेड डायल को फोन कर घटना की जानकारी दी थी सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पंहुची। गोताखोर की एक टीम भी सापना जलाशय पहुँची जिसने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला रेस्क्यू करीब तीन घंटे तक चला जिसमे बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।