पक्षियों के लिये डेढ़ सौ पेड़ों पर दाने-पानी का इंतज़ाम, युवाओं की अनूठी पहल

बैतूल/वाजिद खान

कोरोना काल में प्रकृति के संतुलित होते आयाम के बीच पशु पक्षियों के कलरव भी बढ़ गए हैं। पक्षियों की बेखौफ उड़ानें ,पेड़ों पर उनकी चहचहाट से आसमान गूंजने लगा है। ऐसे में इन परिंदों के खाने पीने की चिंता और उसका इन्तजाम बैतूल में देखने को मिल रहा है, जहां समाजसेवी युवाओं के एक दल ने पक्षियों के पीने के लिए पानी और चुगने के लिए दाने का प्रबंध किया है। समाजसेवी युवकों का यह समूह बैतूल में पेड़ लगाने और उन्हें संभालने संजोने के लिए जाना जाता है। इस ग्रुप ने अब एक नई पहल की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News