बैतूल, वाजिद खान| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के बैतूल (Betul) में आत्महत्या (Suicide) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। सारनी थाना क्षेत्र के ग्राम बीजादेही निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण कोरकू और उसके 4 वर्षीय पुत्र अरविंद का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर लक्ष्मण अपने पुत्र के साथ दोपहर में घर से निकला था और शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों और ग्रामवासियों ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला। कल तलाश के दौरान जंगल में पिता-पुत्र फांसी पर लटके हुए मिले, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर दोनों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना से परिजन सदमे में है, जिससे वह कुछ बता नहीं पा रहे है, लेकिन गांव में जो चर्चा हो रही है, उसमें बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सनकी टाइप का व्यक्ति था । जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या के क्या कारण थे।
इनका कहना है
पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में पिता-पुत्र के शव फांसी पर लटके मिले हैं, मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, पता चला कि दोनों जंगल लकड़ी लेने गए थे और वहां उन्होंने फांसी लगा ली पिता सनकी टाइप का व्यक्ति था|
-एसडीओपी, अभय राम