बैतूल : युवती को बेचने जा रहे पांच युवक गिरफ्तार

Published on -

बैतूल, वाजिद खान।  देवास ले जाकर एक युवती को बेचने की तैयारी कर रहे एक सिंडिकेट को बैतूल पुलिस ने घर दबोचा। पुलिस ने युवती की खरीद फरोख्त में शामिल एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित युवती को बरामद कर लिया है। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। लिंक रोड स्थित जिस मकान में रूके हुए थे उसी मकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने देवास निवासी 4 आरोपियों और बैतूल निवासी एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…. अब गुजरात के गांधी नगर में होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल, दो दिवसीय दौरे पर आई गुजरात टीम

9 जुलाई को फरियादी ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी मौसी उसके घर पर 25 वर्षीय युवती को बहाना बनाकर छोड़ कर चली गई। कुछ दिन पूर्व मौसी और उसके साथीगण फोन पर युवती को बेचने की बात कर रहे थे जिसपर जागरूकता दिखाते हुए फरियादी अशोक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस की टीम ने कार्यवाही के दौरान आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर उनको झारकुंड में दबोच लिया एवं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे युवती को देवास बेचने ले जा रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण में देवास से भी आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम एक संदेही राजेश शर्मा को लकर देवास भी पहुंची जहां पर निर्धारित स्थान पर पहुंचकर लडक़ी को खरीदने वाले दो आरोपी गजराज एवं पप्पू मिले, जिन्हें पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News