MP News : बैतूल में सिर कटी लाश का नहीं लगा सुराग, एसपी ने की इनाम की घोषणा

Amit Sengar
Published on -

Betul Crime News : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक महीने पहले बैतूल के रानीपुर थाना इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। महिला का अब तक सिर नहीं मिल सका है, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। महिला का जिस तरह से धड़ मिला है। शव का परीक्षण कर उसे दफना दिया गया है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती थानों से गुम इंसानों की जानकारी ली गई है, लेकिन इसका एक माह में भी कोई सुराग नहीं मिला है। बैतूल के रानीपुर थाना इलाके में 27 दिसंबर को वन विभाग के बीट गार्ड शांतिलाल पचोरिया को हनुमान ढोल के पास बदबू आने पर पड़ताल की गई थी। मौके पर एक बैल मरा हुआ था, जिसे देखा गया, लेकिन इसी दौरान हनुमान ढोल से 50 मीटर दूर पुलिया के प्लेटफार्म से सटे रेत पर चादर से लिपटा महिला का शव मिला था। शव पत्थर और रेत में ढका हुआ था।

पुलिस कर रही है जाँच

महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। एसडीओपी रोशन जैन के मुताबिक महिला का शव जिस हालत में मिला है। उससे लग रहा है कि वह किसी मिडिल क्लास परिवार की है। साड़ी का बारीकी से परीक्षण करने पर यह चार सौ रु कीमत की लग रही है। महिला के बदन पर वैक्स किया हुआ है। इससे उसकी संपन्नता की झलक मिल रही है। लाश का सिर नहीं मिल सका है। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। साड़ी, चादर, बिछिया और हाथ में कंगन मिले हैं। शव पर लाल रंग का ब्लाउस, गुलाबी, लाल, सफेद रंग के फूल बनी साड़ी है, जिससे इसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। एसडीओपी ने बताया कि महिला का शव किसी अन्य जगह से हत्या कर यहां दफनाना लग रहा है। इसलिए दूसरे जिलों की पुलिस से भी गुमशुदगी और अन्य महिला अपराध के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News