Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारवी से एक मामला सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक पीछे से जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गब्बर कीरोडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बारवी थाना साईंखेड़ा अपने खेत में रोजाना की तरह काम कर रहा था कि तभी मौका पाकर जंगली सूअर किसान पर पीछे से हमला कर दिया और किसान को बुरी तरह झंजोड दिया जिसमें किसान गब्बर के हाथ कमर एवं पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद गब्बर ने आवाज लगाई तभी आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि गब्बर बुरी हालत में वहां पर पड़ा हुआ है।
तभी उन लोगों ने तत्काल गब्बर को खटिया पर लेटाकर लगभग 1 किलोमीटर ग्राम गुड़ी तक लेकर आये जहां से 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल बैतूल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया फ़िलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट