बैतूल,वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) में पुलिस और एटीएस की टीम ने साढ़े पांच करोड़ रूपये का अवैध मादक पदार्थ मेथाडोन पकड़ा है, यह पदार्थ अफीम से भी ज्यादा नशीला है बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोलनाके पर शुक्रवार शाम 5 बजे पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा जिसमे 5 किलो मेथाडोन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बैतूल बाजार थाना टी आई एबी मर्सकोले ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम है सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मिलानपुर टोल नाके पर पंहुची थी, इसी दौरान ट्रक टोल पर पँहुचा तभी ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, मौके पर कोतवाली टीआई अपाला सिंह, आदित्य सेन, टी आई एबी मर्सकोले, एस आई मोनिका पवार सहित बल मौजूद था आरोपियों को पकड़कर ट्रक में रखी एक बाल्टी जिसमे मादक पदार्थ भरा हुआ था जिसे बरामद कर आरोपियों को थाने लाया गया।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मार्च में वेतन के साथ मिलेगा 38692 रुपये का एरियर! जानें कैसे?
टी आई मर्सकोले ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो आसिफ मोहम्मद एवं शहनवाज दोनो ही मंदसौर निवासी है ये दोनों असम से ट्रक लेकर निकले थे और मंदसौर जा रहे थे मंदसौर में इस मादक पदार्थ की डिलेवरी देनी थी। एटीएस को भी सूचना थी कि ट्रक में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है खंडवा इंदौर एटीएस टीम भी ट्रक का पीछा करते टोल पंहुची थी। प्रथम दृष्टया तो यह मादक पदार्थ अफीम ही लग रहा था लेकिन जब इसकी जांच की गई और आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये एमडी मेथाडोन है जो बहुत ज्यादा नशीला होता है शायद जिसे अफीम में भी मिलाया जाता होगा जिसका बाजार में दाम भी अधिक है। जप्त किया गया एमडी मेथाडोन की कीमत नेशनल मार्केट में साढ़े पांच करोड़ रुपये की है।