बैतूल : 276 स्कूलों में एक साथ शुरू हुआ टीका करण, कोरोना से अब बच्चे भी होंगे सुरक्षित

बैतूल,वाजिद खान। प्रदेश में वयस्को और बुजुर्गों के बाद अब बच्चो को भी कोरोना से सुरक्षित करने की कवायद शुरू हो गयी है। देशभर में आज से शुरू हुई इस मुहिम के बीच बैतूल में एक साथ 276 स्कूलों में अभियान का शुभारंभ हो गया है। वहीं मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के किशोर और युवाओं के वैक्सीनेशन ने एक नया ट्रेंड दिखाया है।

यह भी पढ़े… MP उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को तोहफा, 50% एरियर भुगतान का आदेश जारी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”