Betul : स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन पलटी, 16 घायल, दो गंभीर

Amit Sengar
Published on -
khandwa news

बैतूल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बैतूल (betul) जिले के शाहपुर में एक निजी स्कूल की स्कूल वैन पलट गई। इस हादसे में 16 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गया। इस वैन में 30 बच्चे सवार थे, दुर्घटना निशाना डैम के पास हुई। घायल बच्चों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत सामान्य है। हादसे में गंभीर दो छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े…Teacher Recruitment 2022: शिक्षक पदों पर होगी बंपर भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहाँ जानें डीटेल

बता दें कि यह हादसा बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर हुआ। शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल की जीप 30 बच्चों को लेकर भयावाड़ी और देशावाड़ी छोड़ने जा रही थी। यह जीप जैसे ही निशाना डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय ड्राइवर चलती गाड़ी में बच्चों को सीट पर बैठाने का प्रयास कर रहा था। इससे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़े…Health : भूलकर भी ये 5 लोग ना खाए अनार, सेहत को होंगे ये नुकसान

भोपाल की ओर जाने वाले लोगों ने जब यह घटना देखी तो घायल बच्चों को अपने वाहनों से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। तूफान जीप (एमपी 28 बीडी 0172) शाहपुर की है। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का पंजीयन दिसंबर 2005 का है। 17 साल पुरानी कंडम जीप से स्कूल के बच्चों की जान जोखिम में डाली गई।

यह बच्चे घायल हुए

इस दुर्घटना में जय, विकास मलैय्या, मोक्षिता वर्मा, आर्यन वर्मा, कुबेर वर्मा, दीपांशी चौरे, वंश चौरे, अंश चौरे, पुष्पांजलि चौरे सहित अन्य कई बच्चे घायल हुए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News