Betul Hostel Superintendent Case : बैतूल के मुल्ताई में प्रभात पट्टन में स्थित छात्रावास में अजजा एवं अजा के छात्रों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल अधीक्षक लगातार छात्रों से दुर्व्यवहार कर रहे है, मंगलवार को इस मामले में श्रीराम सेना प्रभात पट्टन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से शिकायत करते हुए छात्रावास अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
यह है शिकायत
आरोप है कि छात्रावास में अजजा एवं अजा के छात्रों को जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित किया जाता है। वहीं छात्रावास की अधीक्षिका छात्राओं को अभद्र शब्दों से संबोधित करती है। छात्राओं के साथ अधीक्षिका द्वारा मारपीट की जाती है, जातिसूचक गालियां देते हुए छात्रावास का पूरा स्टाफ छात्राओं को परेशान करता है। छात्राओं को किराना सहित अन्य जरूरत की सामग्रियों से वंचित रखा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास के कर्मचारी छात्राओं के राशन को बेच देता है। वहीं अधीक्षिका फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाल लेती है। फिलहाल छात्रों ने अधीक्षक को हटाने की मांग की है।