बैतूल। वाजिद खान. मध्य प्रदेश के बैतूल में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है । जनसुनवाई की जगह एक शिकायत बॉक्स रखा गया है जिसमें लोग अपनी शिकायत डाल रहे हैं । कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर राकेश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली जन सुनवाई के लिए स्थगित कर दी है । आदेश में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुये कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। आमजन की सुविधा हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु कार्यालय में एक बॉक्स स्थापित किया गया है, प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरात आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। जन सुनवाई स्थगित करने का आदेश सोमवार की शाम को हुआ था जिससे जिले भर के लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई और लोग मंगलवार की सुबह से जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे थे । इनमें महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल थे ,जब उन्हें पता चला कि जन सुनवाई स्थगित हो गई तो वे मायूस हो गए और उन्होंने अपनी शिकायत बॉक्स में डाल दी। इन लोगों का कहना है कि वे अपनी समस्या को लेकर लंबे समय से चक्कर काट रहे हैं और आज जनसुनवाई में जब पहुंचे तो अधिकारी नहीं मिले तो उन्हें अपनी शिकायत बॉक्स में डालनी पड़ी । कलेक्टर का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसान से इंसान में फैल रहा है । इसलिए किसी स्थान पर भीड़ एकत्रित ना हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं । इसी के चलते जन सुनवाई स्थगित की गई है आगे जो स्थिति बनेगी ऐसा निर्णय लिया जाएगा।
कोरोना का असर जनसुनवाई पर, आगामी आदेश तक जनसुनवाई स्थगित,लोगो ने बॉक्स में डाली शिकायते
Published on -