अंतर्राष्ट्रीय थैलीसिमिया डे पर डॉक्टर और स्टाफ ने किया रक्तदान, पीड़ित बच्चों को बांटी रक्तपूर्ति नोटबुक

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में अंतर्राष्ट्रीय थैलीसिमिया डे (International Thalassemia Day) पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और उनके स्टाफ ने रक्तदान (Blood Donation) किया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में भर्ती थैलीसिमिया (Thalassemia), एनीमिया (Anemia) और सिकलसेल (Sickle Cell) से पीडि़त बच्चों को फल, बिस्कुट, चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्हें रक्तपूर्ति नोटबुक भी वितरित की गई। इस नोटबुक में समय-समय पर जो ब्लड दिया जाएगा, उसका रिकार्ड मेंटेन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-इंदौर में पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया कालाबाजारी करते गिरफ्तार, अब कांग्रेस ने भी किया निष्कासित


About Author
Avatar

Prashant Chourdia