बैतूल/वाजिद खान
अब तक कोरोना संक्रमण से बचे हुए बैतूल में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आ गया है। सोमवार को भैंसदेही में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके बाद युवक के निवास वाले इलाके में एलर्ट कर दिया गया है। इस युवक के सेंपल शनिवार रात जिला अस्पताल में जांच हेतु लिये गए थे। यह युवक एक सप्ताह पहले 31 मार्च को नागपुर से लौटा था। अब उसे भैंसदेही के शासकीय अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
बीएमओ एमएस सेवारिया द्वार दी गई जानकारी के मुताबिक ये केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। मुख्य मार्ग को बैरिकेड से बंद किया गया हैं और जहां युवक रहता है वहां बस स्टैंड से लेकर शीतला माता चौक तक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में अब तक 34 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से छह रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 5 नेगेटिव रिपोर्ट आई है और एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, वहीं 28 की रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे 8 मरीज जो संदिग्ध हैं उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।