बैतूल,वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में चोरी के शक में दो नाबालिग बच्चों को खंभे से बांधने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों बच्चों को खंभे से खोला और मामले की जांच शुरू की , मामला बैतूल के गंज इलाके का है जहां एक किराना व्यापारी ने उसके गोदाम मैं पहुंचे दो नाबालिग बच्चों को चोरी के शक में दुकान के सामने लगे खंबे में रस्सी से बांध दिया।
शिवपुरी में मणि खेड़ा बांध के खोले गए 10 गेट, किनारों पर बसे गाँवो में फिर बढ़ा खतरा
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तो बच्चों की रस्सी काट कर उन्हें छुड़ाया इसके बाद व्यापारी को कानून का पाठ पढ़ाया पुलिसकर्मी बोले अगर बच्चे चोरी कर रहे थे तो इसके लिए पुलिस है आप सजा नहीं दे सकते । व्यापारी को कहना है कि बच्चे गोदाम में घुसे थे और भाग ना जाए इसको लेकर बांध दिया था उनके साथ कोई मारपीट नहीं की गई ,लेकिन व्यापारी के सामने ही बच्चों ने बताया की उन्हें बांधकर पिटाई की गई वे चोरी करने नही आये बल्कि गणेश उत्सव का चंदा लेने आये थे। पुलिस बच्चों को और व्यापारी को लेकर गंज थाने आ गई है और मामले की जांच कर रही है । पुलिस का कहना है कि बच्चों के परिजनों को बुलाया गया है उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।