शादी के लिये बनाए अनोखे ग्रीन इन्विटेशन कार्ड, गमले में पौधे के साथ दिया निमंत्रण

बैतूल/वाजिद खान

विश्व पर्यावरण दिवस पर बैतूल में एक युवक ने अनोखा संदेश दिया है। उसने अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड को संदेश का जरिया बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मिसाल पेश की है।

महेश पुन्डे बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करते हैं। 15 जून को उनकी शहर के चुन्नीढाना इलाके में निकिता से शादी होने जा रही है। ऐसे में दोस्त रिश्तदारों को आमंत्रण पत्र बांटे जाने हैं। लेकिन महेश ने शादी के लिए छपने वाले निमंत्रण पत्र को नई शक्ल दे दी है। उन्होने कागज के निमंत्रण पत्र न छपवाकर उसकी जगह गमले में पौधे तैयार किये और उन गमलों में शादी का निमंत्रण चिपका दिया। इन गमलों पर निमंत्रण के संदेश में ग्रीन इंडिया, कोरोना फ्री इंडिया मूवमेंट के साथ वर महेश और निकिता की शादी में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।

लॉकडाउन के चलते शादी में वर पक्ष से सिर्फ 25 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति है।ऐसे मेंमहेश ने सिर्फ 25 ग्रीन कार्ड बांटे हैं। इन आमंत्रण पत्रों में मेहमानों को कहा गया है कि वे मास्क लगाकर आये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। महेश के मुताबिक उनके इन आमंत्रण पत्रों से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि नई पीढ़ी को ऐसे ग्रीन कार्ड के इस्तेमाल की प्रेरणा भी मिलेगी। महेश ने बताया कि वे शादी में मास्क और हैंड सेनेटाइजर भी बांटेंगे। इधर जिन रिश्तेदारों को उन्होंने ये ग्रीन कार्ड मिले हैं वे भी इस नई पहल से खुश हैं। जया मालवीय और उनकी बेटी नीलू की मानें तो कागज के बने कार्ड या तो फेंक दिए जाते है या फिर जला दिए जाते हैं। लेकिन ये ग्रीन कार्ड वे न केवल संजोकर रख जा सकते हैं बल्कि इनकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में मदद भी मिल सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News