अब बैतूल में मिले सड़क पर नोट, पुलिस ने जब्त कर शुरू की तफ्तीश

बैतूल

प्रदेश में पिछले दिनों अलग अलग स्थानों पर सड़कों पर नोट फेंके जाने की घटनाएं सामने आई थीं। कोरोना संकटकाल में इस तरह की घटनाओं के इस बात से जोड़कर भी देखा जा रहा था कि ये किसी शरारती तत्व द्वारा कोरोना फैलाने की साजिश है। लेकिन इंदौर और जबलपुर में बाद में इसके पीछे अन्य वजहों का होना पाया गया।

बैतूल में भी बुधवार को ऐसी ही घटना सामने आई जब कारगिल चौक पर सुबह दस और बीस रूपये के नोट सड़क पर पाए गए। ये नोट चंद्रशेखर वार्ड निवासी राकेश पण्डागरे को उस वक्त नजर आए जब वो कारगिल चौक से रेलवे स्टेशन वाली रोड पर जा रहे थे। इन नोटों को किसी ने सड़क पर रखकर उसे पत्थर से दबा दिया था। अच्छी बात ये थी कि किसी ने भी इन नोटों को उठाया नहीं, राकेश पण्डागरे ने ये नोट देखने के बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे नोटों को जब्त किया और अब इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर किसने इन नोटों को यहां रखा और उसका मकसद क्या था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News