जिला अस्पताल में नहीं मिल रही गंभीर बीमारियों की दवाएं, मरीज परेशान

बैतूल। ज़िले में अब तक कोरोना संक्रमित एक मरीज़ की पुष्टि हुई है और प्रशासन बीमारी को कंट्रोल करने की हर सम्भव कोशिश कर रहा है। लेकिन ये सारी कोशिश बेमानी साबित हो सकती है अगर अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित ज़रूरत मंद मरीज़ों को पर्याप्त दवा न मिले । ज़िला चिकित्सालय बैतूल में गम्भीर बीमारियों की दवाए नहीं मिल रही है और ज़रूरत मन्द मरीज़ परेशान हो रहे है। ब्लडप्रेशर और शुगर जैसी बीमारी की टेलमा और इन्सुलिन जैसी जीवन रक्षक दवा भी अस्पताल में नहीं है। ये दवा औषधि वितरण योजना के तहत निशुल्क दी जाती है।अगर ये दवा मरीज़ को न मिले तो हालात गम्भीर हो सकते है।

शुगर और बीपी पर जल्दी अटैक करता है कोरोना-
तमाम शोध और सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने वाली जानकारी में भी इस बात को बताया जा रहा है कि कोरोना डाइबिटीज, दिल में मरीज़ और अधिक उम्र वालों को आसानी से जकड़ सकता है। लेकिन बावजूद इसके गम्भीर बीमारियों के मरीज़ों को अस्पताल से दवाओं का न मिलना कोरोना को परास्त करने की प्रशासन की इच्छा शक्ति पर सवाल खड़े करता है। अगर शुगर,बीपी मरीज़ कोरोना का शिकार होते है तो ज़िले के हालात ख़राब हो सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News