बैतूल/वाजिद खान
बैतूल में बाढ़ के दौरान नदी का रपटा पार कर रहे एक युवक की तेज बहाव में बहने से मौत हो गयी। घटना चिचोली थाना इलाके के चूड़ियां के पास हुई। देर रात हुए इस हादसे के बाद मंगलवार को युवक का शव रपटे से दो किलोमीटर दूर पत्थर में फंसा पाया गया। बाढ़ में बही उसकी बाइक भी बरामद कर ली गयी है।
ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात चिचोली थाना क्षेत्र के चूड़ियां ग्राम के पास बहने वाली मोरन में आई बाढ़ के बावजूद रपटा पार करने की कोशिश में आलमगढ़ निवासी राजू पिता छन्नू बटके मोटरसाइकिल सहित पानी के तेज बहाव में बह गया । उसका शव सुबह परिजनों को नदी के मेलघाट ईलाके मिला। प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश आर्य के मुताबिक रात 8 बजे के आसपास चूड़ियां की ओर से चिचोली की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में से एक ने नदी में आई बाढ़ के बावजूद भी मोटरसाइकिल से नदी पार करने की कोशिश की। लेकिन पानी का तेज बहाव होने से सवार मोटर साइकिल सहित बह गया। सूचना के बाद चिचोली तहसीलदार एवं थाना पुलिस भी घटनास्थल के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते की कोढ़र नदी में बाढ़ आने की स्थिति में देर रात तक प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल तक नहीं पहुंच सका। मंगलवार सुबह मृतक के परिजनो में युवक की तलाश शुरू की तो घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर मोटर सायकल सवार राधे का शव मेलघाट के पत्थर वाले स्थल के समीप नदी के किनारे मिला। मृतक, राधे आलमगढ़ से जामुनढ़ाना बरात मे आया था, उसके तीन बच्चे हैं। मृतक के साथ आये सुखराम मर्सकोले का कहना हैं कि ,वह नदी पार करने से पहले मोटर सायकल से उतर गया था।