दुकानदार ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने निकाला अनोखा तरीका, छाता लेकर अंदर जा रहे ग्राहक

बैतूल/वाजिद खान

बैतूल में 5 मई से प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट देते हुए दुकानदारों और आम लोगो को राहत दी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना करवाना सबसे जरूरी है। इसके लिए यहां एक दुकानदार ने अनोखा तरीका अपनाया है। दुकान में घुसने से पहले यहां खरीददार को सेनेटाइज तो किया ही जाता है, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए छाते का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

जी हाँ ठीक सुना आपने, बैतूल के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र कोठीबाजार के सीमेंट रोड पर  जैसे ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले, छाते थामे खरीदारों की यह तस्वीर जिसने देखी वो पहले तो हैरान रह गया लेकिन जब माजरा समझ आया तो हर किसी ने इसकी सराहना की। यहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान चलाने वाले मोइज बोहरा ने यह अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने दुकान के बाहर पांच छाते रख दिये हैं। जैसे ही कोई ग्राहक आता है उसे सबसे पहले सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज किया जाता है और फिर दुकान में प्रवेश के पहले हाथ में छाता खोलकर पकड़ा दिया जाता है। इससे दो ग्राहकों के बीच एक मीटर से ज्यादा की दूरी हो जाती है, जो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी होती है। उनके इस अनोखे तरीके को ग्राहक भी मान रहे है और सराह भी रहे हैं।

दुकानदार ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने निकाला अनोखा तरीका, छाता लेकर अंदर जा रहे ग्राहक

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News