Betul-Daughter love Marriage Mother Beaten Up : बैतूल में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज समाज ने एक विधवा मां को पीट पीट कर अधमरा कर दिया, दरअसल समाज बेटी के प्रेम विवाह के बाद माँ पर दवाब बना रहा था कि बेटी दामाद को गांव से बाहर करें। माँ ने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। घटना मध्यप्रदेश के बैतूल कोतवाली क्षेत्र के मलसिवनी गांव की है। पीड़ित महिला की बेटी ने आदिवासी युवक से शादी कर ली थी, जिसके बाद समाज के लोगों ने उसके घर का पानी तक पीना बंद कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एकलौती बेटी ने किया प्रेम विवाह, माँ को मिली सजा
बैतूल कोतवाली थाना इलाके के मलसिवनी का यह मामला अब सुर्खियों में है। यहां एक महिला की महज इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसकी बेटी ने अंतरजातीय विवाह कर लिया था। इससे समाज के लोगों ने महिला को इतना पीटा कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पहले महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करे, तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन महिला ने जब एकलौटी बेटी का हवाला दिया तो समाज के लोग और नाराज हो गए और उन्होंने महिला का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।
ग्रामीण परंपरा
हालांकि इस तरह के विवाह में समाज में भाजी रोटी की परंपरा है लेकिन उससे पहले ही महिला लोगों का शिकार बन गई। ग्रामीणों के मुताबिक, यह एक तरह की जात मिलौनी की परंपरा है। अंतर्जातीय विवाह के मामले में पीड़ित पक्ष भाजी रोटी की रस्म निभाता है। इस रस्म के बिना वह दैवीय अनुष्ठानों में हिस्सा नहीं ले सकता। आगामी दिनों में महाशिवरात्रि पर्व पर महिला महादेव दर्शन के लिए जाने से पहले यह रस्म अदा करना चाहती थी, लेकिन उससे मारपीट की गई और समाज से बहिष्कार का फरमान सुना दिया गया।