Bhind news : पुलिस ने 2 टन मिलावटी मावा किया जब्त, बस से हो रहा था झांसी सप्लाई

भिंड, सचिन शर्मा। दीपावली का त्योहार नज़दीक आते ही जिले में मिलावट खोर (adulterators) माफिया सक्रिय हो चुके हैं। जिले में दूध, मावा और पनीर में मिलावट धड़ल्ले से चल रही है। खाद विभाग की टीम के द्वारा हर दिन मिलावटखोर कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में भिंड जिले में लहार में एसडीओपी अवनीश बंसल ने रविवार की सुबह दबिश देकर दबोह कस्बे के रतनपुरा तिराहे के पास बड़ी मात्रा में मावा की एक खेप को पकड़ी है। बताया जा रहा है कि 2 टन मावा चोरी छिपे यात्री बस की सीटों के नीचे डलियों में पैक करके दतिया की ओर ले जाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पेट्रोल भरवाने पर लोगों की उतारी आरती


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar