Sat, Dec 27, 2025

Bhind News: चंबल नदी में नहाने गए 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Bhind News: चंबल नदी में नहाने गए 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

Bhind News : भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 25 वर्षीय युवक चंबल नदी में नहाने के दौरान डूब गया। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और SDRF को भी जानकारी दी गई। वहीं,  एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचते ही युवक की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…

अटेर थाना का मामला

दरअसल, मामला अटेर थाना अंतर्गत अटेर घाट के पास का है। जब 25 वर्षीय युवक सुमित यादव कल दोपहर घर से खाना खाकर बिना बताए निकल गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो चंबल नदी के पास उसके कपड़े रखे हुए मिले। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत अटेर पुलिस को इसकी सूचना दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लगा है। इधर, गांव वाले मिलकर रेस्क्यू टीम की लगातार मदद कर रहे हैं। साथ ही, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट