“कुछ मीठा हो जाए” पर भी कोरोना का कहर,कैडबरी कंपनी में 8 कर्मचारी संक्रमित

भिंड/गणेश भारद्वाज

दुनिया भर में अपनी चॉकलेट के जरिये मीठे की परिभाषा बदल देने वाले कैडबरी कंपनी भी कोरोना के कहर से अछूती नहीं रह पाई है। भिंड जिले के मालनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध चॉकलेट कम्पनी कैडबरी के आठ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां 38 कर्मचारियों के कोरोना सेंपल गोहद अस्पताल में लिये गए थे जिनमें से 8 पॉजिटिव पाए गए हैं।

हालांकि इस सभी मरीजों का मूल पता ग्वालियर जिले का है, इसलिए ये ग्वालियर जिले में गिने जाएंगे। लेकिन ये सभी भिंड की कैडबरी कंपनी में कार्यरत हैं। मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की एसआरएफ और विक्रम बूलन कंपनी के करीब दस कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। इन नए मरीजों के बाद लग रहा है जैसे मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र अब संक्रमण की चपेट में आने की कगार पर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News