Indian Railways : भारतीय रेलवे अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है। ट्रेनें देश के लिए रीड की हड्डी मानी जाती है, जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है। इसमें हजारों, लाखों यात्री सफर करते हैं। यह सस्ता और आरामदायक माध्यम माना जाता है, जब लोग अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच जाते हैं। रेलवे का नेटवर्क इतना बड़ा है इसे दुनिया में चौथा स्थान प्राप्त है। भारत में रेलवे का विस्तार तेजी से हो रहा है। इसे 4 जोनों में बांटा गया है, जिनमें प्रमुख पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण है। हर शहर, गांव में छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं, जहां मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेन रुकती हुई अपनी मंजिल तक पहुंचती है।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ट्रैवल के दौरान बहुत सारी चीजों से रूबरू होते हैं। उन्हें विभिन्न राज्यों की संस्कृति, खान-पान, भाषा- शैली, रहन-सहन, आदि करीब से देखने का मौका मिलता है।
भारतीय रेलवे (Indian Railways)
यात्रा के दौरान पैसेंजर्स एक-दूसरे से बातचीत भी करते हैं, जिससे उनका सफर बेहद मजेदार हो जाता है। ऐसे में वह तरह-तरह के सवाल एक-दूसरे से करते हैं। एक-दूसरे के बारे में जानते हैं, परिचय लेते हैं। कुछ यात्रियों के मन में ट्रैवलिंग के दौरान तरह-तरह के सवाल भी उठते हैं। इनमें से एक ऐसा सवाल भी है जो अमूमन हर किसी ने गौर किया है लेकिन इसकी वजह शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे।
रात में ट्रेन ज्यादा तेजी से क्यों चलती है?
दरअसल, प्रश्न है कि दिन के मुकाबले रात में ट्रेन ज्यादा तेजी से क्यों चलती है? अक्सर अपने ट्रैवल के दौरान या फिर लोगों से यह कहते हुए सुना होगा कि भले ही ट्रेन लेट क्यों ना हो जाए, रात में यह तेजी से चलकर टाइम को मेकअप कर लेगी, लेकिन ऐसा क्यों होता है इसके पीछे आज हम आपको मुख्य वजह बताएंगे।
इन कारणों से ट्रेन दिन में होती है लेट
- दिन के समय रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक ज्यादा होता है। अमूमन, लोकल ट्रेन दिन के समय ही पटरी पर दौड़ती है। ऐसे में इन ट्रेनों को प्रायोरिटी दी जाती है, ताकि आसपास के व्यक्ति अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इस भीड़भाड़ के कारण ट्रेनों को लगातार सिग्नल पर रुकना पड़ता है या फिर अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ती है।
- रात के समय ट्रैक खाली रहती है, जिससे भीड़भाड़ कम होती है। इसलिए रात के समय ट्रेन बिना रुकावट अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है। ट्रैक खाली होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार काफी अधिक होती है।
- दिन के मुकाबले रात में सिग्नल सिस्टम मैनेज करना बहुत आसान होता है। यह भी मुख्य कारण है कि ट्रेनों को रात में ही ग्रीन सिग्नल मिलते हैं, जिससे उनकी औसत गति बढ़ती है, इसलिए रात में ट्रेन कम रूकती है।
- कई बार दिन के समय ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रुकना पड़ता है, लेकिन रात में यह समस्या नहीं आती। जिस कारण ट्रेन तेज रफ्तार में चलती हैं।
- रात में ट्रेन तेजी से चलने के मुख्य वजहों में मेंटेनेंस का कार्य भी शामिल है, जो कि दिन के समय किया जाता है। जिस कारण रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया जाता है, जिससे ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जाता है या फिर कई बार इन्हें रोक दिया जाता है। जिससे ट्रेन लेट हो जाती है, लेकिन रात के समय यह सारी दिक्कतें नहीं आती है।