भिंड, सचिन शर्मा। त्योहारों के आते ही मिलावट खोरी का धंधा शुरू हो जाता है। कुछ व्यापारी मुनाफा कमाने के लिए जनता की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते और ऐसे ही व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए भी खाद्य विभाग (Food Department ) अपनी कमर कसा हुआ है उसी के चलते भिंड (Bhind) के गोहद विधानसभा (Gohad Vidhan Sabha) में आज छापा मारते हुए एक दुकान पर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें… शिवराज का कमलनाथ पर वार, कहा-भाषण कम देते है और ट्विटर-ट्विटर ज्यादा खेलते हैं नाथ
तहसीलदार रामजीलाल वर्मा ने जानकारी देते बताया कि गोहद के प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीजी ट्रेडर्स के यहां फूड इंस्पेक्टर द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। जहां चना, आटा, बेसन, गोकुल की का सैंपल लिया गया है। पुलिस माध्यम से हमें सूचना मिली थी कि यहां पर मिलावटी खाद सामग्री बनाई जा रही है। जिसके बाद हमने यह छापामार कार्रवाई की है। हमने गोहद चौराहे पर भी आदर्श मिष्ठान, गिर्राज मिष्ठान, गुडडू मिष्ठान के मिठाईयो के सेंपल भी लिऐ है, लिए गए सामग्री के सैंपल अगर नकली पाए जाते है तो दुकानों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।