भिंड में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 पनडुब्बी को किया जब्त

भिंड। मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान तेज़ी से चल रहा है। भिंड जिले में रेत माफियों पर एंटी माफिया अभियान के तहत अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सांदुरी में खनन माफिया सिंधि नदीं में लंबे समय से रेत खनन कर रहे हैं थे। प्रशासन ने इन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 10 पनडुब्बी को जब्त किया है। सिंध नदी में रेत खनन किया जा रहा था। यह कार्रवाई एसडीएम गणेश जायसवाल के नेतृत्व में की गई। विभाग ने मौके से दो पनडुब्बी को आग के हवाले करवाकर नष्ट भी किया है। 

जानकारी के मुताबिक,  टीम के पहुंचते ही खनन माफिया के करीब 15 लोगों ने सिंध नदी में छलांग लगाई। कड़ाके की सर्दी में नदी तैरकर दूसरी पार पहुंचे। मौके से 6 खाली ट्रक मिले हैं। इन्हें जब्त कर थाने भिजवाया है। एएसपी संजीव कंचन भी मौके पर पहुंचे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News