Tue, Dec 23, 2025

Bhind News: लहार में भागवत कथा का आयोजन, स्वामी बाबा रामदेव होंगे शामिल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Bhind News: लहार में भागवत कथा का आयोजन, स्वामी बाबा रामदेव होंगे शामिल

Bhind News : भिण्ड ज़िले की लहार तहसील में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबरीश शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके वाचक पूज्य बापू चिन्मयानंद महाराज हैं। जिसमें स्वामी बाबा रामदेव भी शामिल होंगे। जिसके लिए अंबरीश शर्मा हेलीपैड पहुंचे एवं सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

तैयारियां पूर्ण

बता दें कि 10 अप्रैल यानि कल बाबा रामदेव दोपहर 1 हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वो कार से उनके घर जाएंगे। वहां से भोजन एवं परिवारजनों को आशीर्वाद देने के बाद वो सीधे कथा स्थल पर पहुंचेगें और समस्त जनता को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिसे लेकर सारी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

भक्तों में उत्साह

वहीं, लहार में बाबा रामदेव के आगमन को लेकर उनके भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस आयोजन में जिलेभर के श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। स्वागत के लिए नगर में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट