Illegal English liquor worth Rs 1 crore 80 lakh caught in Bhind : विधानसभा चुनावों को देखते हुए, पुलिस, आबकारी, परिवहन विभाग बहुत सतर्क है, सभी विभाग मिलकर लगातार किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर रहे हैं, इसी क्रम में आज भिंड आबकारी विभाग ने जिले की दीनपुरा RTO चेकपोस्ट पर एक वाहन को चैकिंग के दौरान पकड़ा जिसमें 1 करोड़ 80 लाख रुपये की शराब बिना परमिट के जाते मिली, आबकारी विभाग ने शराब को जब्त कर वाहन में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
RTO चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक
आबकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के पालन में विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है, इटावा भिंड रोड पर दीनपुरा RTO चेकपोस्ट पर टीम के साथ तैनात आबकारी विभाग के एस आई अजीत यादव ने एक आयशर ट्रक को रोका, जब इसे चैक किया तो इसमें शराब भरी हुई थी आबकारी की टीम ने जब जांच की तो ट्रक क्रमांक UP 22 AT 9765 में 578 कार्टन थे यानि कुल 2601 लीटर शराब थी।
जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये
आबकारी टीम ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ये शराब रेडिको खेतान डिस्टलरी रामपुरा उत्तर प्रदेश से आ रही थी, विभाग ने जब उनसे शराब का परमिट मांगा तो दोनों कोई वैध परमिट नहीं दिखा सके, खास बात ये है कि जब्त शराब जैसलमेर इन्डियन क्राफ्ट जिन है जिसकी बोतल पर “फॉर सेल टू डिफेन्स पर्सनल ऑनली” लिखा हुआ था। आबकारी विभाग ने शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों रामपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम और हरवंश सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जब्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई गई है।