भिंड, सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) जिले की मिहोना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहाँ पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण करने वाले एक व्यापारी के घर में छापामार कार्रवाई की गई। जानकारी मिल रही है कि व्यापारी ने अवैध विस्फोटक सामग्री अपने रूम के अंदर छिपा रखी जो पुलिस ने जब्त कर ली। और पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ अवैध विस्फोटक सामग्री जमा करने के आरोप में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए गया है।
यह भी पढ़े…Nokia ने Reliance Jio से की ये बड़ी डील, विश्व स्तर पर तैयार होगा 5G Network Service
बता दें कि मिहोना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी ने अपने घर के अंदर बड़ी तादात में विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहाँ पुलिस की टीम ने व्यापारी के घर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त किया। क्योंकि व्यापारी अवैध रूप से बिना लाइसेंस के घर में विस्फोटक सामग्री का स्टॉक किये हुए था। इस पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री की कीमत 7लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…सीएम शिवराज ने किया अपने जीवन के बड़े रहस्य का खुलासा
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक वरुण तिवारी उप निरी प्रमोद तोमर, सा. ऊ. नि. हरिश्चंद्रआर स.ऊ.नि. नरेश जादौन प्रधान आरक्षक शकील मोहम्मद प्रधान आरक्षक मदन मोहन शर्माआर 1142 जितेंद्र सिंह गुर्जर ,आर 1170 प्रदीप तोमर आर आरक्षक शैलेंद्र यादव महिला आरक्षण बंदना शर्मा चालक धर्मेंद्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।