फौजी शेर दिल होता है उसे दर्द नहीं होता – सैनिक जितेंद्र

Published on -

भिंड – गणेश भारद्वाज

फौजी शेर दिल होता है उसके कभी दर्द नहीं होता है देश सेवा करते हुए मैंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए मुझे अपने आप पर फक्र है… यह बात मसूरी गांव में स्वर्गीय शेर सिंह परिहार की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की सेवा करते हुए अपने दोनों हाथ गवां चुके वीर सैनिक योद्धा जितेंद्र सिंह भदौरिया ने मुख्य वक्ता के रूप में कही, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जानी मानी समाज सेविका राजकुमारी जैन व स्वर्गीय शेर सिंह की धर्मपत्नी रामवती देवी मुख्य रूप से मंचासीन रही।

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए वीर जितेंद्र ने कहा कि मेरे दोनों हाथ न होने के बाद भी मैंने जीवन में संघर्ष करना नहीं छोड़ा है मैं बिना हाथों के भी कंप्यूटर चला लेता हूं और अपनी दैनिक दिनचर्या का हर काम करता हूं । उन्होंने कहा कि हमें कभी भी जीवन में हार नहीं माननी चाहिए, संकटों का सामना करते हुए सदैव आगे की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अरविंद भदौरिया ने कहा कि समाज को महाकाली समिति के जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए इसी दिशा में मैं भी रेड क्रॉस के माध्यम से अटेर विधानसभा क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम करूंगा, विकास कार्यों की श्रेणी में 170 करोड की रोडों का निर्माण आने वाले 1 साल में अटेर विधानसभा क्षेत्र में होगा। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि भिंड डकैतों के लिए बदनाम कभी किसी जमाने में था लेकिन आज यह भिंड देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए जाना जाता है यदि भिंड और मुरैना के सैनिक देश की सीमाओं से हट जाएं तो देश की रक्षा ठीक से नहीं हो पाएगी। समाज में अच्छे काम करने वाले लोगों का हम सब को सदैव सम्मान करना चाहिए जिससे कि उनका संबल बढ़ता है और वह एक बार फिर से अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर समिति के द्वारा करीब दो दर्जन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज सेवियों ओं शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बिहारी बाल मंदिर के संचालक  राजेश शर्मा, नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संरक्षक श्रीमती राजकुमारी जैन, कार्यकर्ता धीर सिंह कुशवाहा, मिशन स्वच्छ भिंड के श्री राठौर संदीप सिंह कुशवाह, रोटी बैंक के दीपक चावला व तेरहवीं जैसी कुप्रथा से तौबा करने के लिए राधे गोपाल यादव व आलोक देपुरिया सहित करीब दो दर्जन समाजसेविओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा मेडिकल कैंप में सम्मिलित होने वाले 1 दर्जन विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इस । अवसर पर समिति के संयोजक डॉ शैलेंद्र सिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भंवर सिंह नरवरिया के द्वारा किया गया इस अवसर पर गांव के  कायम सिंह, कुंवर सिंह, दुर्गा सिंह, मुनेन्द्र सिंह, सरपंच मसूरी, धर्मेंद्र सिंह, श्रीमती अनुराधा कुशवाह दीदी, रामबाबू सिंह शिक्षक, मनोज सिंह, राकेश सिंह, अमित सिंह, श्याम सिंह, कुलदीप सिंह, श्री दिगम्बर सिंह, राजेश शर्मा, कायम सिंह, पवन सिंह, संतोष मसूरी सहित बड़ी संख्या में गांव और शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे। 

कलियुग में रामनाम सुमिरन ही करता है कल्याण – वैष्णवी

कार्यक्रम के दूसरे दौर में राम चरित्र मानस मर्मज्ञ साध्वी वैष्णवी तोमर के द्वारा राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया सहित गांव के महिला पुरुष मौजूद रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News