भिंड| कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया का विश्वास जातिवादी है, उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि मैं अंबेडकर वादी हूं मैं भगवान राम को नहीं मानता हूं। यह बात आज भिंड विकास मंच के द्वारा पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस को दिए गए ज्ञापन में कही गई। ज्ञापन में कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के विरूद्ध हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करने और आहत करने के लिए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में देवाशीष के द्वारा एक वर्ग विशेष के युवाओं के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने को भी निरर्थक बताया गया है। ज्ञापन देने वालों में भिंड विकास मंच के संयोजक मुकेश दीक्षित, राजेश सिंह कुशवाह, रोकी तोमर, नरेश चौहान, मुन्ना ख़ान, दिलीप चौधरी, आशुतोष चौधरी,विनोद यादव व मौसम पाठक आदि प्रमुख रहे।