युवा खेलों में उत्कृष्टता हांसिल कर बनाएं गोल्डन कैरियर : अल्वारेस

Avatar
Published on -

भिण्ड| वर्तमान समय में युवा खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर अपने कैरियर को गोल्डन बना सकते हैं ,युवाओं को चाहिए कि वह जो भी खेल खेलें उसे खेलने में अपनी पूरी क्षमता को उस खेल के लिए समर्पित कर दें। यह बात बुधवार को राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में भिंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने कही। इस अवसर पर बीडीसीए के संयुक्त सचिव आनंद द्विवेदी, प्रशिक्षक रवि कटारे,अनिल उर्फ अन्नू भारद्वाज, संदीप सिंह उर्फ पुर्रे व ऋषि भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अंडर सिक्सटीन  खिलाड़ियों के लिए  आयोजित इस  प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भिंड और श्योपुर के बीच खेला गया । सबसे पहले आयोजक बीडीसीए के संयुक्त सचिव आनंद द्विवेदी व रवि कटारे ने पुलिस अधीक्षक का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से पुलिस अधीक्षक श्री अल्वारेस ने परिचय प्राप्त किया। इस पचास – पचास ओवर के मैच में भिंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रन बनाए जिसमें सक्षम पुरोहित ने  सर्वाधिक 120, अरुण भदौरियाने 52 व प्रशांत ने 56 रन बनाए। श्योपुर की ओर से बॉलिंग करते हुए किशन ने 3 वह शिवा और किशन सिंह में दो-दो विकेट हासिल किए जवाब में श्योपुर बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 254  रन बना सकी। जिसमें वेदांत पलिया ने नोट आउट 105, किशिन शर्मा   51,ओर हिमांशु त्यागी 39 रनों की पारी खेली जिसमें भिंड की तरफ  अमन और आर्यन थापा ने 1-1 विकेट लिए , इस प्रकार भिंड ने इस मैच में 56 रनों से जीत हासिल की ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News