भिंड, गणेश भारद्वाज। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार माफियाओं (mafias) के खिलाफ हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे प्रदेश में अवैध उत्खनन (Illegal mining) और परिवहन (transportation) पर रोक लग सके। इसकी के चलते आज भिंड में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए 20 वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें…MP News : व्हीकल टैक्स पर मालिकों को मिलेगी 70 प्रतिशत तक छूट
खनिज अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिन वाहनो को जब्त किया गया है उनमें MP04 एएच1571 लोडर, एन6002डी00650 हुडई रोलेक्स, MP32 एबी1977 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 1041 टेक्टर-ट्राली, यूपी75यू 9047 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 2460 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 3889 टेक्टर-ट्राली, UP84टी 8740 ट्रक, UP75 एटी8900 ट्रक, MP07 एचबी 5832 ट्रक, MP30 एए 3157 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 1875 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 0139 टेक्टर-ट्राली, MP30 एए4 367 टेक्टर-ट्राली, MP30एबी 3094 टेक्टर-ट्राली, MP07एचबी 8314 ट्रक, MP30 एए 9065 टेक्टर-ट्राली, MP32 एए 7127 टेक्टर-ट्राली, MP30 एबी 5741 टेक्टर-ट्राली, 2001-15411 टाटा हिटेची को जब्त किया गया है। इसके अलावा चार पनडुब्बियां (Submarines) एवं एक इंजन जप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें…MP School : छात्रों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन
बता दें कि ,गुरुवार को ही रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह (MLA Sanjeev Singh Kushwaha) ने विधानसभा में प्रशासन पर इसे ना रोक पाने के गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद सदन में पूरे प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर व्यापक रूप से हंगामा हुआ था। सरकार ने दावा किया था कि अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए कटिबद्ध है।
हाल ही में रेत उत्खनन (Sand quarrying) कंपनी पावरमेक (Powermake) के कारिंदों और उसके भाड़े के गुंडों ने रेत व्यापारी की हत्या की है। व्यापारी की बंदूक से गोली मारकर हत्या की गई है। मेहगांव निवासी रोकी गुर्जर की सीने में गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गोली लगने से समरथ तोमर घायल। इधर पुलिस ने तीन भाड़े के गुंडों व एक कम्पनी कर्मचारी सहित 7 अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज (FIR) किया है। विनोद मद्रासी पावरमेक, बलदेव राजपूत मेहरा, प्रदीप गुर्जर डांग छेंकुरी, शैलेंद्र राजपूत अमायन पर हत्या का मामला दर्ज किया है। अमायन थाना क्षेत्र के गहेली नाके की घटना है