Bhind Crime News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर रोड पर रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
बता दें कि भिंड के प्रेम नगर अटेर रोड पर रहने वाले रामकुमार उर्फ रामू पुत्र सुखलाल अहिरवार ने बीती रात घर के अंदर सुसाइड कर ली। रात में युवक घर के अंदर सभी के से बातचीत करके सोया था। सुबह के समय जब परिजनों ने फंदे पर झूलता हुआ दिखा। परिवार व मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और युवक को फंदे से उतारते हुए सीधे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
पुलिस ने शुरू की जाँच
बताया जा रहा है कि युवक की उस समय सांसे चल रही थी। अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच करके मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।