भिंड, सचिन शर्मा। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद वर्तमान में आचार संहिता प्रभावी है इसको देखते हुए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ आभियान चला रही है ऐसा ही मामला मिहोना से आ रहा है, जहाँ पुलिस ने अवैध लोडेड कट्टा धारी बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े…Datiya news: नकली शराब पर सरकारी ठप्पे का भांडा फुटा
हम आपको बता दें कि भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में लगातार पुलिस 24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात होकर चैकिंग अभियान चला रही है। इस बीच थाना मिहोना अंतर्गत यूपी एमपी बार्डर पर असनेट नाके पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एक बोलेरो क्रमांक यूपी 92 क्यू 1877 की तलाशी ली गयी तब बोलेरो चालक राशिद उर्फ रोशन पिता वहीद खान निवासी जालौन के पास एक अवैध 315 बोर का कट्टा लोडेड तथा एक लाख पंद्रह हजार रूपये नगद मिले, इस संबंध में जब आरोपी से पूछताछ की गयी तब उसने सही जानकारी नहीं दी तथा वर्तमान में पंचायत चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है ऐसे में इतनी अधिक मात्रा में नगद राशि लेकर भ्रमण करना संदेह पैदा करता है इसके बाद आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कटटा मय जिन्दा राउण्ड, नगदी एक लाख पंद्रह हजार रूपये व एक बोलेरो को पुलिस ने जप्त की साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की। और जप्तशुदा नगदी के संबंध में एसडीएम महोदय लहार को इस बात की सूचना दी गई। इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रभारी मिहोना व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।